Skip to main content

एरीज, नैनीताल को हल्द्वानी नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति (नराकास) के 50 कार्यालयों के मध्य प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया

 

 

एरीज, नैनीताल को हल्द्वानी नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति (नराकास) के 50 कार्यालयों के मध्य प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया l एरीज को यह सम्मान राजभाषा के लिए लगातार किए जा रहे कार्यों के लिए दिया गया, नराकास के तत्वावधान् में एरीज ने कार्यशाला, संगोष्ठी आयोजित की और अन्य कार्यालयों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हमेशा प्रतिभाग किया और श्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया l राजभाषा विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के लिए एरीज को विशेष सराहना दी गई l एरीज के लिए यह पुरस्कार रजिस्ट्रार मोहित जोशी ने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के निदेशक श्री छबिल कुमार मेहर जी से ग्रहण किया l इस कार्यक्रम में एरीज के जयश्रीकर पंत, प्रियंका श्रीवास्तव, कमल जीना को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया l lहल्द्वानी नराकास को हाल ही में देश की सर्वश्रेष्ठ समितियों में स्थान प्राप्त हुआ है, एरीज राजभाषा के प्रचार प्रसार हेतु प्रतिबद्ध है|