नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), हल्द्वानी की दिनांक 27 नवम्बर, 2024 की वार्षिक बैठक में राजभाषा कार्यों के उत्कृष्ट संपादन के लिए एरीज, नैनीताल को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ( नराकास ), हल्द्वानी की दिनांक 27 नवम्बर , 2024 की वार्षिक बैठक में राजभाषा कार्यों के उत्कृष्ट संपादन के लिए एरीज, नैनीताल को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया | नराकास, हल्द्वानी में 46 कार्यालय पंजीकृत हैं | एरीज के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नजा और अभियंता मोहित कुमार जोशी ने यह सम्मान उप निदेशक , राजभाषा विभाग ( गृह मंत्रालय , भारत सरकार ) डॉ. छबिल कुमार मेहेर और नराकास अध्यक्ष श्री समीर ओझा से प्राप्त किया | एरीज के अभियंता जयश्रीकर पंत और पवन जोशी को प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने के लिए सम्मानित किया गया | एरीज राजभाषा के प्रति सभी दायित्वों के निर्वाहन के लिए समर्पित है |