Skip to main content

एरीज में हिंदी पखवाड़ा 2023

एरीज नैनीताल में राजभाषा कार्यक्रम  2023

राजभाषा को कार्यालय के कार्यों में पूर्ण रूप से प्रयोग करने के उद्देश्य से एवं राजभाषा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में माह सितंबर, 2023 में एरीज में हिंदी की कार्यशाला, प्रतियोगिताएं, संगोष्ठी आयोजित किए गए।  यह कार्यक्रम एरीज के दोनों परिसरों, मनोरा पीक एवं देवस्थल में आयोजित किए गए , जिसमें प्रतिभागियों ने अच्छी रुचि दिखाई।  इस दौरान एरीज में प्रख्यात साहित्यकार, विज्ञान लेखक, किस्सागोई के लिए मशहूर श्री देवेंद्र मेवाड़ी जी भी मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहे l श्री मेवाड़ी जी को वर्ष 2021 में बाल साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है l

इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य हिंदी को बढ़ावा देना और संस्थान में हिंदी का भरपूर प्रयोग करना है। संस्थान के अधिकारियों ने पुणे, महाराष्ट्र में 14-15 सितंबर, 2023 को भव्य रूप से आयोजित हिंदी दिवस एवं तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भाग लिया l

एरीज में सितंबर माह में हिंदी की 7 प्रतियोगिताएं वर्ग पहेली, आशुभाषन, निबंध, अनुवाद, शब्द ज्ञान, प्रश्नोत्तरी, नारा- सूक्ति लेखन आयोजित की गईंl साथ ही साथ संस्थान के कार्मिकों ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, (नराकास), हल्द्वानी के तत्वाधान में विभिन्न कार्यालयों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि, राजभाषा गौरव सम्मान से अलंकृत प्रो अतुल कुमार जोशी जी रहे l प्रो अतुल जोशी को यह सम्मान पुणे में आयोजित हिंदी सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया l

एरीज में आयोजित कार्यक्रमों की कुछ झलकियाँ प्रस्तुत हैं-