2 दिवसीय अखिल भारतीय वैज्ञानिक और तकनीकी राजभाषा संगोष्ठी, एरीज, नैनीताल (20-21 नवंबर, 2024)
एरीज, नैनीताल में दिनांक 20-21 नवंबर,2024 को 2 दिवसीय अखिल भारतीय वैज्ञानिक और तकनीकी राजभाषा सम्मेलन हुआ l सम्मेलन में एरीज, नैनीताल के नोडल मंत्रालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी श्री अरुण कंसल के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम शामिल रही l राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के उप निदेशक डा. छबिल कुमार मेहेर, वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रसिद्ध विज्ञान संचारक डा. चंद्र मोहन नौटियाल ने हिंदी में विज्ञान को प्रचारित करने पर जोर दिया l नराकास, हल्द्वानी के सचिव श्री प्रवीण शर्मा ने हिंदी की गतिविधियां बताई l संगोष्ठी के संयोजक एरीज के वरिष्ठ इंजीनियर मोहित जोशी ने संगोष्ठी का संचालन किया| इसमें डीएसटी, भारत सरकार के विभिन्न प्रदेशों गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, कर्नाटक में स्थित विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों के 50 वैज्ञानिक, इंजीनियर, शोध पार्षद शामिल हुए l उद्देश्य यह है कि आमजन तक विज्ञान के फायदों को सरल और रुचिकर तरीके से प्रचारित कर सकें और सभी संस्थानों के मध्य सामंजस्य बना रहे l
संस्थान के निदेशक डा. मनीष नजा ने सभी का स्वागत करते हुए इस संगोष्ठी के वैज्ञानिक महत्व को बताया l इसमें विज्ञान की विभिन्न विधाओं से संबंधित लगभग 25 शोध पत्र वैज्ञानिकों, अभियंताओं, शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए और एरीज के मंच पर सभी लोगों ने विज्ञान को सरल रूप में प्रचारित करने पर चर्चा की l यह इस श्रृंखला का द्वितीय सम्मेलन था और तीसरा सम्मेलन अगले वर्ष आई.ए.एस.एस.टी. गुवाहाटी में किया जाएगा l डी एस टी के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कंसल ने बेहद सफल आयोजन के लिए एरीज का धन्यवाद दिया | अरुण कंसल ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया और संयोजक मोहित जोशी और पूरी टीम को सम्मानित किया l
एरीज से रजिस्ट्रार रजनीश मिश्र, डा. बृजेश कुमार, डा. वीरेंद्र , डा. जीवन, हंसा कार्की, अर्जुन सिंह, जयश्रीकर पंत, नंदिश, संजीत आदि ने सहयोग किया l