Skip to main content

एरीज, नैनीताल द्वारा नराकास हल्द्वानी के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी

 

 

एरीज के सभागार में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ( नराकास ), हल्द्वानी के तत्वाधान में दिनांक 16-06-2023 को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें नराकास हल्द्वानी के संयोजक कार्यालय, बैंक ऑफ़ बड़ौदा तथा नराकास हल्द्वानी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सदस्य कार्यालयों के प्रतिभागी शामिल हुए | कार्यक्रम में एरीज की वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से हिंदी भाषा में चर्चा की गई और एरीज के वैज्ञानिक डा. वीरेंद्र यादव मुख्य वक्ता रहे| एरीज के निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी ने स्वागत उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया और विज्ञान का हिंदी में प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया | कार्यवाहक रजिस्ट्रार डा.बृजेश कुमार ने हिंदी नियमों का पालन करने के सन्दर्भ में अपनी बात रखी तथा नराकास के सचिव श्री प्रवीण शर्मा जी ने नराकास की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया | एरीज के अभियंता एवं राजभाषा प्रभारी श्री मोहित जोशी द्वारा सभी का धन्यवाद् ज्ञापित किया गया |